रांची में बीजेपी नेता अरुण पांडेय के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अपराध
Spread the love

रांची। बड़ी खबर राजधानी रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ से आयी है। यहां बीजेपी नेता अरुण पांडेय के पुत्र राहुल पांडेय उर्फ मोनू पांडेय ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

बता दें कि राहुल पांडेय उर्फ मोनू पांडेय की बिरसा चौक में मोबाइल की दुकान है। हरदिन की तरह वह घर में खाना खाकर रात में अपने रूम में सोने गया। सुबह पिता अरुण पांडेय मॉर्निंग वॉक करके लौटे, तो देखा कि राहुल अभी तक सोकर नहीं उठा है। उन्‍होंने रूम का दरवाजा खटखटाया। रूम नहीं खुला, तो परिजनों ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा तोड़ने के बाद राहुल पांडे का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मामले की जानकारी मिलने के बाद जगरनाथपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को थाना लाया गया, जहां पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है।