रांची। झारखंड सरकार ने कई आईएएस का तबादला कर दिया है। कुछ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने 23 अगस्त, 2021 को जारी कर दिया।
आदेश के मुताबिक उद्योग विभाग सचिव के पद पर पदस्थापित श्रीमती पूजा सिंघल (अतिरिक्त प्रभार सचिव, खान-भूतत्व विभाग) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रबंध निदेशक (झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् (सर्व शिक्षा अभियान) के राज्य परियोजना निदेशक के पद पर पदस्थापित डॉ शैलेश कुमार चौरसिया (अतिरिक्त प्रभार-निदेशक, झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद [JCERT], निदेशक, प्राथमिक शिक्षा एवं निदेशक, मध्याह्न भोजन प्राधिकार) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक परिवहन आयुक्त के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
परिवहन आयुक्त के पद पर पदस्थापित श्रीमती किरण कुमारी पासी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य परियोजना निदेशक (झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् (सर्व शिक्षा अभियान), के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। श्रीमती पासी अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक (प्राथमिक शिक्षा), निदेशक (मध्याह्न भोजन प्राधिकार) और निदेशक (झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (ICERT) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।
इसके अलावा झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और उद्योग विभाग के उप सचिव राखाल चंद्र बेहरा को अगले आदेश तक राज्य सूचना आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।