आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने ऑफलाइन परीक्षा की मांग को लेकर किया प्रर्दशन

Uncategorized
Spread the love

धनबाद। धनबाद में आईटीआई की परीक्षा में विलंब होने से नाराज छात्र -छत्राओं ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि उनका सत्र 2018- 20 का था, किंतु 3 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी उनका सत्र पूर्ण नहीं हुआ।

डीजीटी द्वारा बार-बार परीक्षा की तारीख दी जाती है और तारीख को आगे बढ़ा दिया जाता है। यह सिलसिला काफी दिनों से जारी है। उन्होंने 3 सितंबर को परीक्षा लेने की सूचना पत्र द्वारा दी है, लेकिन छात्रों को उनकी बात पर इस बार भी भरोसा नहीं है। छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस विषय को गंभीरता से लेने और परीक्षा आयोजित करने की तारीख सुनिश्चित करने की मांग की है।