कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड की बैठक, माइनिंग क्षेत्र में मिलेगी आधुनिक तकनीकी सुविधा

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीसीएल मुख्‍यालय में कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड  की बैठक 23 अगस्‍त को हुई। इसकी अध्‍यक्षता कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन ने की। इसमें श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव दिये।

इस अवसर पर विनय रंजन ने सदस्‍यों को विश्‍वास दिलाया कि उनके सहयोग से कंपनी कर्मियों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। गुणात्‍मक सुधार के साथ अधिक से अधिक कल्‍याण संबंधी कार्य किये जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि बड़े शहरों की भांति माईनिंग क्षेत्र में भी अधिक से अधिक आधुनिक तकनीकी के साथ सुविधा उपलब्‍ध कराया जायेगा।

रंजन ने कहा कि सस्‍टेनेबल माईनिंग के अंतर्गत कंपनी कोयला उत्‍पादन कर देश की उर्जा आवश्‍यकता को पूरा करने में महत्‍वपूर्ण योगदान दे रही है। बैठक के दौरान उन्‍होंने कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में कर्मियों के योगदान के बारे में भी उल्‍लेख किया। 

बैठक में उपस्थित वेलफेयर बोर्ड के सदस्‍यों ने कल्‍याण संबंधी अपने-अपने सुझाव दिये। स्‍पोर्टस कैडर एवं स्‍पोर्टस कैलेंडर बनाने का सुझाव दिया। आयुष मंत्रालय द्वारा  पारंपरिक एवं गैर-एलोपैथिक स्वास्थ्य परिचर्चा और उपचार को बढ़ावा देने, आवास को जीर्णोद्धार कराने आदि की बात कही। 

इसके पूर्व सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने निदेशक विनय रंजन का स्‍वागत किया। सीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, सीवीओ एसके सिन्‍हा सहित विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं अन्‍य अधिकारी सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे।

में वेलफेयर बोर्ड के सदस्‍य अशोक मिश्रा (बीएमएस), एसके पाण्‍डेय (एचएमएस), अशोक कुमार यादव (एटक) एवं पीएस पाण्‍डेय (सीटू) सहित कोल इंडिया के एक्जिक्‍यूटिव निदेशक (सीडी एवं वेलफेयर) बी साईराम, उप महाप्रबंधक/विभागाध्‍यक्ष (कल्‍याण) श्रीमती रेणु चतुर्वेदी, मुख्‍य प्रबंधक/निदेशक(कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) के तकनीकी सचिव श्री गौतम बनर्जी, मुलचन्‍द्र सिंह एवं सीसीएल के महाप्रबंधक (कल्‍याण) डॉ एके सिंह भी उपस्थित थे।