नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय(DU) ने इस सत्र से पीएचडी में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए पेड़ लगाना अनिवार्य कर दिया है। पेड़ लगाने का प्रमाण और उसकी प्रगति की जानकारी छात्रों को अपने सुपरवाइजर को देनी होनी।
यह जानकारी शनिवार को वाइस रीगल लॉज में आयोजित प्रेसवार्ता में कार्यवाहक कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने दी। प्रो. जोशी ने कहा कि मैं खुद चिपको आंदोलन से जुड़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि स्नातक, परास्नातक के लिए पेड़ न लगाने वाले छात्रों को डिग्री न देने की बाध्यता नहीं है, लेकिन पीएचडी के छात्रों को यदि डिग्री चाहिए तो पेड़ लगाना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेड़ों की जियो टैगिंग करानी होगी और इसकी रिपोर्ट सुपरवाइजर को देनी होगी।