फटकार के बाद एक्शन मोड में पाकिस्तान, मंदिर की मरम्मत शुरु, 150 पर केस, 20 अरेस्ट

दुनिया देश मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हिन्दुओं के मंदिर पर हमला करने और उसे नुकसान पहुंचाने के मामले में भारत सरकार के दबाव बनाने के बाद इमरान सरकार एक्शन मोड में आई है। भारत सरकार के सख्त ऐतराज और पाक सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पाकिस्तान की पुलिस हरकत में नजर आ रही है।

पंजाब प्रांत की पुलिस ने शनिवार को कहा कि हिंदू मंदिर पर हमले में शामिल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और 150 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू हो गया है। न्यायालय ने कहा कि इस घटना ने विदेश में मुल्क की छवि खराब की है। सीसीटीवी से हो रही दोषियों की पहचान जिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने अब तक भोंग में मंदिर पर हमला करने में कथित रूप से शामिल 20 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है, क्योंकि पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए संदिग्धों की पहचान कर रही है।