रांची। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए को लॉन्च किया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर दिया गया है। इफोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, स्यान और ओशन वेव में उपलब्ध है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।
ये भी पढ़े : जल्द ही नोएडा में बने खिलौनों से खेलेंगे देश के बच्चे
इसमें 6.52 इंच एचडी़ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए नॉच मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। हालांकि, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ ट्रिपल एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।