धनबाद में जज की मौत के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को दिल्ली ले गयी सीबीआई की टीम

अपराध झारखंड नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। बड़ी खबर यह है कि धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आंनद अष्टम की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआइ की टीम पकड़े गये दोनों आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा लेकर दिल्ली रवाना हो गयी। सीबीआई की टीम दोनों का नार्को टेस्ट करायेगी। जज उत्तम आनंद हत्याकांड में दोनों आरोपियों को हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से ले जाया गया। काफी संख्या में झारखंड पुलिस के जवान दिल्ली गये हैं।

बता दें कि 28 जुलाई को सुबह एडीजे उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर उन्हें एक ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गये। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

जज उत्तम आनंद की मौत का सुराग ढूंढ़ने के लिए सीबीआइ की टीम ने कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाये हैं, जिसमें सीबीआई से संपर्क करने के लिए नंबर भी दिये गये हैं। सुराग देनेवालों को 5 लाख का इनाम देने की घोषणा सीबीआई ने की है।