सस्ता होगा ट्रेन में एसी का सफर, 6 सितंबर से नजर आएंगे अधिक सीटों वाले कोच

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

6 सितंबर से भारतीय रेलवे एक खास एसी कोच ट्रेन में लगाने जा रहा है।इसके लिए पैसेंजर्स को जेब भी कम हल्की करनी पड़ेगी। यह एसी-3 कोच होगा। इस कोच को नाम भी दिया गया है एसी-3 टीयर इकॉनमी।

सबसे पहले इस कोच को प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा। इन नए कोचेज के साथ रेलवे अपने पैसेंजर्स को एसी-3 में प्रीमियम फील देने की पूरी कोशिश कर रहा है। भारतीय रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर नए इकॉनमी एसी-3 कोच के बारे में जानकारी दी। आम एसी-3 कोचेज की तुलना में इसके लिए पैसेंजर्स को किराया भी कम चुकाना होगा। वहीं इन कोचेज में पहले से अधिक 83 सीटें होंगी। इन एसी-3 इकॉनमी कोचेज को 6 सितंबर से ट्रेन संख्या 02403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा।

कोच के अंदर का इंटीरियर और डिजाइनिंग काफी लुभावनी है। सीटों का कलर बिल्कुल अलग रखा गया है और स्टील के फ्रेम से इसे शानदार फिनिश दिया गया है। वहीं कोच में मौजूद वॉशरूम में भी पैसेंजर्स को लग्जरी फील दी गई है।