नई दिल्ली। रेल यात्रियों को नई सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेलवे लगातार काम कर रहा है। अब रेलवे अपने एसी इकोनॉमी क्लास कोच को पटरी पर उतारने के लिए तैयार है।
रेलवे की ओर से ऐसे 27 एसी इकोनॉमी क्लास कोच बनाकर तैयार किए गए हैं। अब इन्हें विभिन्न जोन में बांटने का काम किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन 27 नए एसी इकोनॉमी कोच को दुरंतो ट्रेन और देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए चलने वाली कई अन्य ट्रेनों में लगाया जाएगा। इन कोच में 72 की जगह 83 बर्थ होंगी। रेलवे इस समय इन कोच में सफर के लिए यात्री किराया लोगों की पहुंच के हिसाब से तय कर रहा है। यह लंबी दूरी के लिए एसी सफर का अच्छा विकल्प होंगे। अफसरों के मुताबिक इस मुद्दे पर मई से मामला अटका है। अब रेल मंत्रालय इन कोच के किराये को लेकर जल्द ही फैसला ले सकता है।
इसकी डिजाइन इस तरह से तैयार की गई है कि ये स्लीपर कोच से बेहतर और एसी कोच की तरह ही रहें। साथ ही इसमें अधिक बर्थ के लिए अतिरिक्त जगह हो।