
रांची। झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की प्रायोगिक परीक्षा कराएगा। इसकी अनुमति मिल गई है। शिक्षा सचिव ने इसकी तैयारी करने का निर्देश झारखंड एकेमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष दिया है। इस संदर्भ में 20 जुलाई, 2021 को पत्र लिखा है।
शिक्षा सचिव ने जैक के अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2021 के प्रायोगिक परीक्षा आयोजन करने के लिए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का आदेश प्राप्त किया गया।
गृह विभाग ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2021 के प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। तदनुसार वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के प्रायोगिक परीक्षा आयोजन के लिए अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ की जाय।
प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री सह अध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।