वाहन-मोबाइल चोरी हुआ तो थाने जाने की ज़रूरत नहीं, इस ऐप से करें शिकायत

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। अगर आपका पर्स, मोबाइल या फिर कोई सामान कहीं गिर जाता है तो परेशान होने की कतई जरुरत नहीं है। अब जहां पर आपका सामान, मोबाइल या पर्स खोया है, वहीं से आप ऑनलाइन अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।

इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में एक मोबाइल एप डाउनलोड करना पड़ेगा। यह मोबाइल ऐप है यूपी कॉप (UPCOP)। इस ऐप में रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको थाने जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। इस ऐप में पूछी गई सभी जानकारी शिकायतकर्ता को जैसे घटना का समय, स्थान और पूरा विवरण दर्ज कराना होगा। शिकायत दर्ज होने पर एक वेरीफिकेशन कोड आयेगा, जिसको दर्ज करते ही शिकायत दर्ज हो जायेगी।

इस एप पर वाहन चोरी, नकबजनी, लूट, साइबर क्राइम, पर्स, बैग, मोबाइल चोरी की रिपोर्ट ऑन लाइन दर्ज करा सकते हैं। आईजी रेंज प्रयागराज के.पी.सिंह के मुताबिक ये ऐप छोटे-मोटे सामान गुम होने या चोरी होने में कारगर है।