दरभंगा ब्लास्ट मामले में दोनों आतंकी भाईयों को लेकर पटना पहुंची एनआईए की टीम

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

पटना। बिहार के दरभंगा स्टेशन पर विस्फोट मामले से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि इस मामले में एनआईए की टीम दोनों आतंकी भाई नासिर मलिक और इमरान मलिक को पटना एयरपोर्ट लेकर पहुंची।

इसको देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। पटना एयरपोर्ट पर एटीएस की टीम और काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

दोनों आतंकी भाइयों को एटीएस ऑफिस में लाया गया है। जहां दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में दोनों ने कई राज उगले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनके बयान पर कुछ और लोग गिरफ्तार होंगे। पूछताछ के बाद इन दोनों आतंकियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया जायेगा।

बता दें दरभंगा ब्लास्ट मामले में एनआईए की टीम ने दोनों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 17 जून को दरभंगा स्टेशन पर ब्लास्ट हुआ था, जिसके बाद लगातार इनकी तलाश की जा रही थी।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दरभंगा ब्लास्ट में आईएसआई के करोडो रुपये की फंडिंग की भी बात सामने आ रही है।