नागौर। रामायण के कुंभकरण का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन आज हम आपको कलयुग के कुंभकरण से मिलवाने जा रहे हैं। जो 25 दिनों तक सोते हैं। इस बात पर विश्वास करना तो मुश्किल है लेकिन ये सच्चाई है।
ये शख्स राजस्थान के नागौर जिले का है। जिनका नाम पुरखाराम हैं जो वर्ष में 300 दिनों तक सोते हैं। दरअसल, यह मामला नागौर जिले के भादवा गांव का है, यहां के रहने वाले 42 साल के पुरखाराम दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं। पुरखाराम की सोने की आदत से त्रस्त होकर उनके परिजनों जब डॉक्टर को दिखाया तो इस बीमारी का पता चला। 2015 से उनकी यह बीमारी बढ़ गई। पुरखाराम ने कहा मैं अपनी इस बीमारी से परेशान हूं, भूखे रहता हूं तो नींद नहीं आती, लेकिन कितने दिन नहीं खाऊं, जीने के लिए तो खाना तो पड़ेगा ही।
पुरखाराम अब दवा खाकर थक चुके हैं उनकी मां कंवरी देवी और पत्नी लिछमी देवी को अभी भी उम्मीद है कि वो ठीक हो जाएंगे। विशेषज्ञ डॉक्टर के अनुसार ये हायरपरसोम्रिया का मामला है। ये बीमारी रेयर है। किसी को अगर पुराना ट्यूमर या पहले कभी हेड इंज्यूरी हुई हो तो ऐसी बीमारी होती है।