रांची। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगेंगे। यह जानकारी रेलवे ने दी है।
ट्रेन संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में सिकंदराबाद से चलने वाली 3 जुलाई से 31 जुलाई, 2021 तक और दरभंगा से चलने वाली 6 जुलाई से 3 अगस्त, 2021 तक 01 अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन में हैदराबाद से चलने वाली 1 जुलाई से 29 जुलाई, 2021 तक और रक्सौल से चलने वाली 4 जुलाई से 01 अगस्त, 2021 तक 01 अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच लगाया जाएगा।