इन स्पेशल ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव, यात्रि‍यों को मिलेगी अतिरिक्‍त सीटें

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों के कोच संयोजन में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पहले इन ट्रेनों में 02 जेनरेटर कार लगाए जा रहे हैं। इनमें अब 01 जेनरेटर कार और 01 सामान्य यान (40 सीटों वाली) लगाई जा रही है। इससे यात्रियों के लिए अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी।

इन ट्रेनों में हुआ है बदलाव

1. ट्रेन संख्या 02812 हटिया – लोकमान्यतिलक स्पेशल – दिनांक 02.07.2021 से लागू

2. ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्यतिलक – हटिया स्पेशल – दिनांक 04.07.2021 से लागू

3. ट्रेन संख्या 02579 हटिया – आनंदविहार स्पेशल – दिनांक 02.07.2021 से लागू

4. ट्रेन संख्या 02580 आनंदविहार- हटिया  स्पेशल – दिनांक 03.07.2021 से लागू

5. ट्रेन संख्या 02583 हटिया – आनंदविहार स्पेशल – दिनांक 05.07.2021 से लागू

6. ट्रेन संख्या 02584 आनंदविहार- हटिया  स्पेशल – दिनांक 06.07.2021 से लागू

7. ट्रेन संख्या 02835 हटिया – यशवंतपुर स्पेशल – दिनांक 04.07.2021 से लागू

8. ट्रेन संख्या 02536 यशवंतपुर – हटिया स्पेशल – दिनांक 06.07.2021 से लागू