भाड़ा बढ़ा, बुधवार से घूमेंगे अमलो लोकल सेल के थमे ट्रकों के पहिये

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) कोयला लोकल सेल को चालू करने को लेकर फैक्ट्री मालिक के प्रतिनिधि और ट्रक मालिकों में अमलो चेक पोस्ट के समीप 6 जुलाई को वार्ता हुई। इसमें डीजल रेट की वृद्धि को देखते हुए भाड़ा में बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही, पिछले 12 दिनों से भाड़ा को लेकर चला आ रहा आंदोलन अमलो ट्रक मालिक एसोसिएशन ने वापस ले लिया। बुधवार से अमलो लोकल सेल चालू हो जाएगा।

वार्ता सफल होने की खबर से लदनी मजदूर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर फैक्ट्री मालिक के प्रतिनिधि महेश कुमार सिंह, अमलो ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव सहित केदार सिंह, शम्भू यादव, छोटे सिंह, बीरेंद्र साव, नवीन सिंह, रॉकी महतो, शिवपाल, अमित राय, उदय सिंह, समर सिंह, संतु ठाकुर, मैगी महतो, रूपलाल महतो, अमलो लोकल सेल संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष पुनेश्वर महतो भी उपस्थित थे।