दुखदः धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की सड़क दुर्घटना में मौत

Uncategorized
Spread the love

धनबाद। दुखद खबर यह है कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।

बता दें कि न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद ने छह माह पूर्व ही धनबाद में ज्वाइन किया‌ था। इससे पहले वे बोकारो के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। जानकारी के अनुसार रोज की तरह न्यायाधीश मार्निंग वॉक करने अपने आवास से गल्फ ग्रांउड जा रहे थे। तभी रणधीर वर्मा चौक के आगे न्यू जजेज कॉलोनी मोड़ पर विपरित दिशा से आ रही चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी दी।

आनन फानन में उन्हें एसएनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि शुरुआती दौर में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।