थर्ड वेव: मेक्सिको, दक्षिण कोरिया व ब्रिटेन समेत कई देशों में लगातार बढ़ रहे मामले

दुनिया
Spread the love

दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अब तक पूरी दुनिया में कोरोना के 18.59 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

भारत में भी कई राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। केरल समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,766 मामले सामने आए और 1206 लोगों की मौत हो गई। इस बीच ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको समेत कई देशों में मामले बढ़ रहे हैं। विश्वभर में कोरोना टीकाकरण जारी है, लेकिन डेल्टा और लैंब्डा जैसे वैरिएंट सामने आने से चिंता बढ़ गई है। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा दैनिक मामले सामने आए हैं। मामलों में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है।

मेक्सिको में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का कहर जारी है। संक्रमण 29% बढ़ा। ब्रिटेन में 35,707 मामले सामने आए। न्यू साउथ वेल्स में एक दिन में इस साल के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। रूस में 25,766 नए मामले सामने आए है।