कृषि विवि कुलपति ने वैज्ञानिक सोच अपनाने पर दिया जोर

झारखंड
Spread the love

  • केवीके कार्यक्रमों पर समीक्षा बैठक सह कार्यशाला आयोजित

रांची। बीएयू के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा 10 जुलाई को राज्य के सभी 24 जिलों में कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) की एक दिवसीय समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने की। उन्होंने केंद्रों के प्रधान को कोविड-19 से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए केवीके प्रसार कार्यक्रमों को गतिशील बनाये रखने की सलाह दी।

कहा कि सभी कार्यक्रमों का कार्यान्वयन सुव्यवस्थित एवं अच्छी तरह की जाय। पूरी क्षमता के साथ कार्य करें एवं प्रसार कार्यक्रमों की कमियों को सुधारे। प्रसार कार्यक्रमों में वैज्ञानिक सोच को प्राथमिकता दें। किसान हितों को ध्यान में रख देते हुए कार्यो की गुणवत्ता को टिकाऊ बनाये रखने का प्रयास करें। उन्होंने सभी केवीके प्रधान को प्रसार कार्यो की विडियोग्राफी कराने को कहा।

निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ जगरनाथ उरांव ने बताया कि पूर्वी राज्यों में कार्यरत सभी कृषि विज्ञान केंद्रों की इस माह जोनल कार्यशाला होने जा रही है। कोरोनाकाल के बावजूद प्रदेश में केंद्रों का प्रसार गतिविधियों में प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है।

अपर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ एस कर्मकार ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों की वर्ष 2020-21 उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से आईसीएआर जोनल कार्यशाला में रखा जाना है। उन्होंने पिछली  जोनल कार्यशाला के सुझावों का पालन करते हुए प्रत्येक केंद्र को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर फोकस करने की बात कही।

बैठक में सभी 24 जिलों के कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रधान ने अपने केंद्र के वर्ष 2020-21 प्रसार कार्यक्रमों की उपलब्धियों को रखा। मौके पर मौजूद विषय विशेषज्ञ डॉ केएस रिसम, डॉ अंगदी रब्बानी, डॉ राकेश कुमार एवं ई डीके रूसिया ने सुधार के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव दिये। मौके पर डॉ पीके सिंह, डॉ संजय पांडे, डॉ आरके सिंह, डॉ अजित सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ एके मिश्रा, डॉ श्रीकांत सिंह, डॉ रंजय सिंह, डॉ राजीव कुमार एवं डॉ संजीव सिंह आदि मौजूद थे।