पटना। बड़ी खबर यह है कि बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे सूबे में बारिश जारी रहेगी। अगले दो दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के प्रत्येक हिस्से में शनिवार को हल्की और मध्यम बारिश हुई।
रविवार के लिए उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में अत्यधिक बारिश की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण पूर्व बिहार और उत्तर मध्य बिहार के जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बाहर रहनेवाले लोगों और जानवरों को बिजली गिरने से नुकसान हो सकता है। पूरे सूबे में 21 जून तक कहीं हल्की, तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।