पुण्‍यतिथि पर मनोहर लाल स्मृति के सदस्यों ने राशन का किया वितरण

झारखंड
Spread the love

रांची। स्वर्गीय मनोहर लाल वाधवा की पुण्यतिथि पर मनोहर लाल स्मृति के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों को महीने भर का राशन दिया। इसमें चावल, दाल, आटा, मसाला, तेल, आलू, प्याज के साथ मास्क और सेनिटाइजर भी था। संस्था के सदस्य रातु प्रखंड में भी कई लोगों को राशन पहुंचाने का काम कि‍या। स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह में उनका काम बंद हो गया है। उन्‍हें घर परिवार चलाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता वाधवा ने लोगों से कहा कि अभी कोरोना कम हुआ है। खत्म नहीं हुआ है। हमें अभी भी सरकार की सारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए जीवन यापन करना है, ताकि हम जल्द से जल्द इस महामारी से बाहर निकल सकें। पहले की तरह जिंदगी जी सके।

संस्‍था के सदस्यों ने गांव के लोगों को टीके की उपयोगिता और उसकी विशेषता भी बताई। टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया। उनसे कहा कि खुद को सुरक्षित कर देश को भी सुरक्षित रखने में मदद करें। इस अवसर पर संस्था के सदस्य अंशु, हिमांशु, सुनील कुमार, दीप्तेश, दीपक, प्रकाश, रश्मी उपस्तिथ थे। यह जानकारी राजीव गुप्ता ने दी।