तीन ट्रिप चलेगी हटिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए हटिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हटिया साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों में जनरेटर कार के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 16 कोच यानी 22 कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 02406 हटिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 जून, 18 जून और 25 जून को हटिया से चलेगी।

हटिया प्रस्थान 17:40 बजे, राउरकेला आगमन 20:30 बजे प्रस्थान 20:38 बजे, रायपुर आगमन 03:00 बजे प्रस्थान 03:05 बजे, नागपुर आगमन 08:00 बजे प्रस्थान 08:10 बजे, भुसावल आगमन 14:20 बजे प्रस्थान 14:25 बजे एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आगमन 23:00 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 02405 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 जून, 20 जून और 27 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रस्थान 11:05 बजे, भुसावल आगमन 18:00 बजे प्रस्थान 18:05 बजे, नागपुर आगमन 01:30 बजे प्रस्थान 01:35 बजे, रायपुर आगमन 06:10 बजे प्रस्थान 06:15 बजे, राउरकेला आगमन 12:22 बजे प्रस्थान 12:30 बजे एवं हटिया आगमन 15:30 बजे होगा।