बंगलूरु। बंगलूरु में एक शख्स के साथ 6.2 लाख रुपये की ठगी हुई। रमेश (बदला हुआ नाम) ने पिछले साल 19 सितंबर को सिक्स पैक बनाने के लिए एम्पावर फिटनेस जिम जॉइन किया। इसके लिए तीन महीने की फीस 3000 रुपये का भुगतान किया।
जिम के मालिक मोहन कुमार ने रमेश से दोस्ती कर उन्हें फिटनेस के लिए टिप्स दिए। जिसके बाद रमेश ने उसे सप्लीमेंट और ट्रेनर के लिए 15 हजार रुपये का अलग से भुगतान किया। इसके बाद उसने एक पैकेज के लिए 62,000 रुपये और खर्च किए जिसमें सप्लीमेंट और डाइट शामिल थी। कुछ दिनों बाद जिम के मालिक मोहन कुमार ने उन्हें कहा कि वह आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं और एक लाख रुपए की मदद मांगी।
तब रमेश ने बैंक से 5 लाख लोन लेकर उसे दिया और उसे किश्त भरने के लिए कहा। जब उसने पैसे दोबारा मांगे तो जिम मालिक ने उसे सिर्फ 30 हजार रुपए ही दिए। इसके बाद उसने गिरिनगर पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई।