योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के कुरहो बिन्दो पैक्स में अनुदानित दर पर धान बीज का वितरण शुरू हो गया। पूर्व में समय से धान का बीज वितरण नहीं हो पाने से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस वर्ष समय पर बीज वितरण शुरू होने से किसानों को बिचड़ा डालने में सहूलियत होगी।
पैक्स के प्रबंधक अजय प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस बार सही समय पर डीआरआर एच 3 हाइब्रिड धान एवं आइआर 64 किस्म का बीज प्राप्त हुआ है। इसका वितरण शुरू किया गया है। सभी बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है। बीज लेने वाले सभी किसानों को अपना आधार कार्ड लेकर पैक्स लेकर आना होगा। मौके पर जनसेवक चन्द्रदेव कुमार, राजेश वर्मा, मुरलीधर महतो, अशोक वर्मा आदि उपस्थित थे।