एचडीएफसी बैंक में 1.19 करोड़ की लूट, कर्मियों-ग्राहकों को ऐसे बनाया बंधक

अपराध बिहार
Spread the love

हाजीपुर। हाजीपुर के एचडीएफसी बैंक में गुरुवार को दिनदहाड़े 1.19 करोड़ रुपए की लूट की गई। यह हाल का सबसे बड़ा बैंक लूटकांड है। बताया जाता है कि लुटेरे बैग और बोरे में नोट ले गए। हथियार के बल पर कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। यह घटना वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित जरुआ का है। बाइक सवार पांच लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

गुरुवार को बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद करीब 11 बजे लुटेरे कैंपस में घुसे और बैंक के अंदर से दरवाजे को बंद कर दिया। लुटेरे ग्राहकों के भी 44 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार और वैशाली के एसपी मनीष ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही थी। लुटेरों का दुस्साहस देखिए कि जिस एचडीएफसी बैंक में लूट की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया, उससे कुछ ही दूरी पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का घर है। इससे पहले समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित स्टेट बैंक की शाखा में बाइक सवार लुटेरों ने 19 मई को धावा बोलकर पौने आठ लाख रुपये लूटे थे।