बेतिया। दुखद खबर बिहार के बेतिया जिले से आयी है। यहां लौरिया रामनगर मुख्य सड़क पर बरातियों से भरी बस की घने कोहरे की वजह से ट्रक से टक्कर हो गई। रामनगर के बैकुंठवा देवी स्थान के समीप हुई इस दुर्घटना में बस में सवार लगभग दो दर्जन बाराती जख्मी हो गये हैं। गंभीर रूप से आठ जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए पीएचसी रेफर किया गया है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक के सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त होकर अंदर घुस गये हैं। इस कारण दोनों के ड्राइवर भी इसी में बुरी तरह फंस गये। सूचना पाकर जेसीबी मशीन के सहयोग से दोनों वाहनों को अलग किया गया। तब चालकों को जख्मी हालत में बाहर निकाला गया।
घायलों का स्थानीय पीएचसी में इलाज किया गया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ एम ड़ी काजीम ने सभी का प्रथमिक इलाज किया। जानकारी अनुसार रामनगर के सबुनी चौक निवासी राधेश्याम प्रसाद नाग के बेटे की बारात मोतिहारी के खान पीपरा गई थी। लौटते समय घने कोहरे की वजह से दोनों की टक्कर हो गई।