हिंडाल्को साइडिंग में 192 लोगों को दी गई कोरोना की वैक्सीन

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। हिंडाल्को साइडिंग परिसर में हिंडालको के सहयोग से जिला प्रशासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 192 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी। इसमें 18+ वाले 162 और 45+ वाले 30 लोगों को टीका लगाया गया। वैक्सीन हिंडाल्को कर्मी, परिजन, मजदूर कर्मी, ट्रक ड्राइवर, सहकर्मी, मजदूर एवं संविदाकार को दी गई।

उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने विशेष प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि बढ़-चढ़कर सभी वैक्सीन लें। विशेष वैक्सीनेशन शिविर का मैप एसडीओ अरविंद कुमार लाल समय-समय पर जानकारी ले रहे थे। विशेष शिविर में कोविड-19 के विशेष पदाधिकारी डॉ शंभू नाथ चौधरी शिविर स्थल पहुंचकर चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

हिंडाल्को सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार की अगुवाई में खनन क्षेत्र एवं साइडिंग के आसपास के रहने वाले लोगों के बीच जागरुकता फैलायी जा रही है। उनसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन कराने की अपील की जा रही है। शिविर के आयोजन में हिंडाल्‍को के सहायक महाप्रबंधक प्रकाश कुमार, प्रबंधक अभिषेक कुमार, वरीय अधिकारी राकेश शर्मा, रवि भूषण सिंह एवं सीएसआर टीम के सदस्य अभय भारती, सदाफ खान, विष्णु उरांव आदि का योगदान रहा।

चिकित्सकीय दल चिकित्सकीय दल के डाटा मैनेजर नवीन प्रकाश, बबीता मिंज, अंजू लकड़ा, एल्डर टोप्पो, पूनम किस्पोट्टा, सरोजिनी तिर्की, संध्या कुमारी थे। शिविर से सुदूर क्षेत्र पाखर, पेशरार, ठेपाटोली, बोन्डोबार, तिसिया, सलैया, कोचा, बरनाग, बगड़ू, दलदलिया, बांडी, जामुनटोली से ग्रामीण लाभांवित हुए।