जुलाई के पहले सप्‍ताह में शुरू हो सकता है चंदवा सीएचसी का ब्‍लड स्‍टोरेज

झारखंड
Spread the love

लातेहार। जिले के चंदवा स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केद्र का ब्‍लड स्‍टोरेज जुलाई के पहले सप्‍ताह में शुरू हो सकता है। उक्‍त आश्‍वासन उपायुक्त अबु इमरान ने दिया। उपायुक्‍त निरीक्षण के क्रम में 28 जून को चंदवा पहुंचे। उन्‍होंने ब्लड स्टोरेज का भी औचक निरीक्षण किया।

सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने मौके पर ब्लड स्टोरेज जल्द शुरू कराने का आग्रह उपायुक्त से किया। इसपर उन्‍होंने अगले माह के पहले सप्ताह में इसे शुरू कराने का आश्वासन दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर कोविड की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने व स्वास्थ्य सुविधा और भी बेहतर करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

उपायुक्‍त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की। कार्य में गति लाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया। देवनद छठ घाट स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण कराने को लेकर हिंडालको के हेड को निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य गांव एवं ग्रामीणों का संपूर्ण विकास करना है। अधिकारी एवं कर्मी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम कर सरकार के उद्देश्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में लापरवाही किए जाने एवं शिकायत मिलने पर संबंधित पदाधिकारी/कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ नंदकुमार पांडे, डॉ निर्मला शांति लकड़ा, डॉ रमेश गुप्ता, बीपीएम ओमप्रकाश गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, समाजसेवी बाबर खान, शुभम गिरी, मो सरफराज, सुमीत कुमार, दीपक भगत, कमलेश कुमार, रौशन कुमार, मो मुबारक आलम, मो मुमताज, मुकेश सिंह, मनोज मेहता, गौरव दुबे, स्वास्थ्य कर्मी प्रवीण कुमार भोला, संजय सिन्हा, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, एमटीएस कृष्णकांत, मीरा केसरी, सुमीत कुमार, विकास कुमार, एएनएम जयंती कुमारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।