आपूर्ति विभाग की समीक्षा, इन बिंदुओं पर चर्चा, दिये ये निर्देश

झारखंड
Spread the love

पलामू। सहायक समाहर्ता रवि कुमार ने पलामू जिले के सभी विभिन्न प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा 16 जनवरी को की। इसमें विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान उन्होंने एनएफएसए, ग्रीन कार्ड, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, किरोसि‍न, चीनी, नमक वितरण इत्यादि की प्रखंडवार समीक्षा की गई। शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

पीटीजी परिवार को डाकिया योजना के तहत उपलब्ध कराए जा रहे खाद्यान्नों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के तहत पीटीजी परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इसके अलावे उन्होंने आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में राशन कार्ड में नाम सुधार कराने के लिए आये आवेदनों की समीक्षा की। बताया कि सभी आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने आधार व मोबाइल सीडिंग को प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने की बात कही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।