नियमविरुद्ध शुल्क वसूलने वाले निजी स्कूल प्रबंधन पर होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

  • झारखंड अभिभावक संघ ने मनमाना शुल्क वसूलने वाले स्कूलों की सूची सौंपी

रांची। नियमविरुद्ध और मनमाने तरीके से शुल्क वसूलने वाले निजी स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूल शामिल हैं। झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय के मुताबिक उक्त बातें उपायुक्त छवि रंजन ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में कही।

राय के मुताबिक डीसी ने संघ को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी स्कूल अपनी मनमर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकता है। यदि किसी स्कूल प्रबंधन द्वारा ऐसा किया गया है, तो उसके विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई होगी। फीस जमा नहीं करने वाले जिन छात्रों को ऑनलाइन क्लास से वंचित कर दिया गया है, उन्हें तत्काल ऑनलाइन क्लास से जोड़ने को कहा।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार के आदेश की अवहेलना कर कोई स्कूल प्रबंधन अपनी मनमर्जी से निर्णय लेता है, तो वैसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रांची के सभी संबद्धता प्राप्त स्कूलों की जांच को लेकर एक कमेटी भी बनाने की बात भी कही।

झारखंड अभिभावक संघ ने विगत दिनों उपायुक्त से मिलकर निजी स्कूलों की मनमानी के संदर्भ में जानकारी दी थी। इस पर अविलंब रोक लगाने और अभिभावकों को राहत देने का अनुरोध किया था। राय ने को यह भी जानकारी दी थी कि निजी स्कूल प्रबंधन झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण द्वारा जारी अधिसूचना का भी पालन नहीं करते हैं। निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा सरकारी दिशा-निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने उपायुक्त को रांची शहर स्थित दर्जनाधिक निजी स्कूलों की सूची सौंपते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई का आग्रह किया था।

प्रतिनिधिमंडल में विकास कुमार सिन्हा, अजीत कुमार मिश्रा, नरेश महतो, धर्मनाथ कुमार, पंकज कुमार पांडे, सतपाल कौर, सरबजीत सिंह, अरुण गोयल, राजेश कुमार, योगेंद्र पासवान, गुंजन झा, अंजना गुप्ता, अमित कुमार, कुमुद झा, अंजना कुमारी, श्रद्धा देवी, रीता देवी सहित दर्जनों अभिभावक शामिल थे।