नई दिल्ली। दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बीती रात बदमाशों ने कारोबारी के घर करीब 50 लाख रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही शालीमार बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान पर केस दर्ज किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, रमेश गोयल परिवार के साथ शालीमार बाग स्थित बी एम ब्लॉक में रहते हैं। इनका एक्सपोर्ट इंपोर्ट का कारोबार है। बेटा चेतन पिता के साथ ही काम करता है। वहीं बेटी आरुषि फिजियोथेरपी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक बीती देर रात करीब तीन बजे पांच की संख्या में बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए।
जिस कमरे में युवती सोई थी उसी कमरे में बदमाश पहुंचे जिसके बाद उन्होंने चाकू की नोंक पर युवती को बंधक बनाया । उसके बाद करीब एक से डेढ़ घंटे तक उस कमरे में ही रखी हुई अलमारी का ताला तोड़कर सोना, चांदी, हीरे और नगदी लेकर मौका ए वारदात से फरार हो गए।