अस्पताल में खड़ी रही एंबुलेंस, बाइक से ले जाना पड़ा बच्चों के शव

बिहार
Spread the love

पटना। पटना के बाढ़ अनुमंडल अस्पताल से शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण बच्चों के शव को बाइक से ले जाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के मंझिला बीघा में रविवार को नहाने के दौरान 4 बच्चे डूबने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को, तो बचा लिया, लेकिन दो बच्चों की मौत हो गई।

मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया। यहां पोस्टमॉर्टम तो हुआ, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद परिवारवालों को शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दी गयी, तो परिजन अपने जिगर के टुकड़ों को कलेजे से लगाकर बाइक से दाह संस्कार करने ले गए।

आश्चर्य की बात है कि एंबुलेस अस्पताल परिसर में खड़ी थी। इस बाबत जब अधिकारियों से बात की गयी, तो उन्होंने चुप्पी साध ली।