हमीरपुर में खुदाई के दौरान मिले 1800 ईसवी के सिक्के

उत्तर प्रदेश
Spread the love

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में खुदाई के दौरान सन् 1800 ईसवी के महारानी विक्टोरिया के ब्रिटिश शासनकाल के 9 चांदी के सिक्के मिले हैं।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी 9 सिक्कों कब्जे में लिया है। सीओ रवि प्रकाश सिंह के अनुसार सभी सिक्कों को सील कर दिया गया है। उन्होंने सिक्कों को जांच के लिए पुरातत्व विभाग को भेजने की बात कही है। बता दें हमीरपुर में इससे पहले भी हुई कई खुदाई में चीजें मिल चुकी हैं। मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी तरौस का है।

यहां अय्यूब खान नाम के व्यक्ति के प्लाट पर खुदाई करते समय विक्टोरिया शासनकाल के सिक्के मिले। इसकी सूचना ठेकेदार फरीद ने प्लाट मालिक अय्यूब को दी, जिसके बाद अय्यूब ने प्लाट में खुदाई का काम बंद करा दिया।