हटिया स्टेशन से 48 किलो गांजा के साथ 05 लोग गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। राजधानी रांची स्थित हटिया स्टेशन से आरपीएफ ने 48 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गयी है। गिरफ्तार तस्करों में धीरज गौंड, लालू राम, समसुद्दीन अंसारी, अब्बाश अली अंसारी और सुल्तान मियां शामिल हैं।

सभी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रूपितंद गांव के खैरा टोला के रहने वाले हैं। आरपीएफ ने बताया कि ट्रेन नंबर 08311 (संबलपुर-मदुआडीह एक्सप्रेस) के कोच नंबर एस-1,5-7 और डी-3 में छापेमारी कर यह कार्रवाई की गयी है। पांचों तस्करों ने बताया कि गांजा संबलपुर से खरीदा था और ट्रेन से वाराणसी (यूपी) ले जा रहे थे।

आरपीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजा लेकर ट्रेन से जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर आरपीएफ ने तालाशी अभियान चलाया। आरोपी 6 बैग में गांजा लेकर जा रहे थे।