रांची। झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के पेइंग वार्ड में अब 24 घंटे मरीजों की देखभाल होगी। इसके लिए डॉक्टरों की बहाली की गई है। इनमें चार डॉक्टर डॉ नीरजा वर्मा, डॉ रोहित भारती, डॉ अनीश कुमार तथा डॉ प्रवीण कुमार मेहरा शामिल हैं। ये डॉक्टर पेइंग वार्ड में 24 घंटे मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे।
जिससे कि पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर उनका तत्काल इलाज किया जा सकेगा। जानकारी हो कि रिम्स में 100 बेड का पेइंग वार्ड बनाया गया है, जहां हर रूम में फाइव स्टार फैसिलिटी दी गई है। जिससे कि मरीज इलाज के दौरान आराम फरमा सकें। 16.13 करोड़ की लागत से रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी कैंपस में 100 बेड का पेइंग वार्ड बनाया गया है, जहां हर कमरे में फाइव स्टार फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है। रूम में बेड, एसी, टीवी, फ्रीज, सोफा और गीजर भी हैं।
इन सुविधाओं के लिए एक दिन का चार्ज एक हजार रुपये तय किया गया है। जिसके तहत हर फ्लोर पर 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की एक टीम भी मौजूद रहेगी, जो जरूरत पड़ने पर मरीज की प्रापर मॉनिटरिंग और इलाज भी करेंगे।