प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के गोमिया क्षेत्र में कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। इसके तहत शुक्रवार को गोमिया व स्वांग के तीन मैरेज हाल को सील कर दिया गया। गोमिया बस्ती के साहू धर्मशाला, गोमिया बस्ती के डाक बंगला के बड़ा हॉल एवं स्वांग वनसी स्थित सीसीएल के सामुदायिक भवन को अनिश्चितकालीन के लिए सील कर दिया गया।
बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन के तहत मैरेज हाल में भीड़ जुटाकर शादी विवाह समारोह का आयोजन करने पर पाबंदी है। इसके तहत गोमिया क्षेत्र के तीन मैरेज हॉल को फिलहाल अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। गोमिया के आसपास के क्षेत्रों में भी मैरेज हॉल को चिन्हित कर उसे भी सील किया जाएगा।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है। इस बारे में पुलिस भी काफी सतर्क है। उन्होंने बताया कि आज चिन्हित कर तीन मैरेज हॉल को सील किया गया है। आगे भी यह कारवाई जारी रहेगी। मौके पर एएसआई अरविंद शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।