तेलंगाना पुलिस ने मास्क न पहनने वालों से अब तक वसूला 31 करोड़ का जुर्माना

अन्य राज्य देश
Spread the love

हैदराबाद। कोरोना संकट के बीच तेलंगाना हाई कोर्ट में राज्य सरकार ने कोरोना संबंधी नियमों का पालन न करने वालाें पर की गई कार्रवाई का पूरा ब्योरा पेश किया है। अब तक राज्य में 3,39,412 लोगों पर कार्रवाई कर लगभग 31 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। मंगलवार को लॉकडाउन और कोरोना नियमों के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार ने हाई कोर्ट रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में तेलंगाना पुलिस महानिदेशक एम. महेन्दर रेड्डी ने बताया कि दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों से भी सख्ती से निपटा जा रहा है और इस संबंध में मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक तेलंगाना में मास्क न लगाने वाले 3,39,412 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के मामले दर्ज कर 31 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमणकाल के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन न करने पर 22,560 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन को भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है। राज्य में 01 से 14 मई तक रात की कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर 1 से 14 मई तक 4,31,823 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं।