नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और 1 सरकारी नौकरी देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश देश मुख्य समाचार
Spread the love

उत्तर प्रदेश। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में उत्तर प्रदेश के जवान भी शहीद हुए हैं। शहीद जवान के परिवार को राज्य सरकार 50-50 लाख रुपये की मदद देगी। एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की है।

सीएम योगी ने हमले में शहीद हुए अयोध्या के राजकुमार यादव तथा चन्दौली जिले के धर्मदेव कुमार को नमन किया। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा सीएम ने उनके परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिलों की एक सड़क का नामकरण शहीद जवान के नाम पर करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीदों के परिवार के साथ है। इन परिवारों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।