सलमान खान ने बढ़ाया हाथ, ‘राधे’ की कमाई से होगी कोरोना मरीजों की मदद

देश मुंबई सरोकार
Spread the love

मुंबई। कोरोना काल में कई अभिनेता और अभिनेत्री लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। इस दिशा में अभिनेता सलमान खान ने भी हाथ बढ़ाया है। उन्‍होंने अपनी फिल्‍म ‘राधे’ से होने वाली कमाई से कोरोना मरीजों की मदद करने की बात कही है।

सलमान खान, दिशा पाटनी, रणदीप हूड्डा और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘राधे’ 13 मई को रिलीज होगी। फिल्म रिलीज होने से पहले सलमान खान और जी एंटरटेनमेंट की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। सलमान खान‌‌ फिल्म्स और जी एंटरटेनमेंट ने‌ ‘राधे’ की सभी माध्यमों से होनेवाली कमाई का एक हिस्सा कोरोना के मरीजों के‌ लिए जरूरी उपकरणों को खरीदने‌ के लिए देने का निर्णय लिया है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस मार्चे पर पहले से ही खड़े हैं। उन्‍होंने सोमवार को अपनी टीम के साथ बेंगलुरू के अस्पताल में ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए पूरी रात काम किया। वहां से उन्हें एसओएस कॉल मिला था। ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुपलब्धता के कारण 22 लोगों की जान जोखिम में थी। मंगलवार को सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन के एक सदस्य को एआरएके अस्पताल में स्थिति के बारे में फोन आया, जो पहले ही ऑक्सीजन की कमी के कारण 2 मरीजों को खो चुके थे। टीम ने तुरंत कार्रवाई की और लगभग आधी रात को सिलेंडर की व्यवस्था की। अब उनके घर के सामने मदद के लिए भीड़ भी जुटने लगी है।