- सीडीओ ने प्रधानों की बैठक लेकर वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए किया जागरूक
अवीश कुमार
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। कोविड वैक्सीनेशन में अव्वल आने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधान सम्मानित किये जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने विकासखंड कमालगंज में ग्राम प्रधानों के साथ 15 नवंबर को बैठक की। घर-घर में टीकाकरण और एक-एक व्यक्ति का वैक्सीनेशन कराने की बात कही।
बैठक में उपस्थित समस्त प्रधानों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि विकासखंड कमालगंज टीकाकरण में सबसे पीछे चल रहा है। ऐसे में ग्राम प्रधानों को सक्रिय होकर टीकाकरण में सहयोग करने की जरूरत है। ग्राम प्रधान निगरानी समिति के अध्यक्ष हैं। वह ग्राम लेखपाल, सचिव, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री,कोटेदार, नेहरू युवा केंद्र के वॉलेंटियर, चौकीदार के माध्यम से ग्राम में सभी व्यक्तियों व्यक्तियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराएं।
सीडीओ ने निर्देश दिया कि विकासखंड के जो 5 ग्राम सर्वप्रथम अपने ग्राम को टीकाकरण से पूर्ण करा लेंगे, उनके ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। यदि निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा टीकाकरण में सहयोग नहीं मिला है, तो समस्त प्रधान इसकी शिकायत करें।