एनसीपीसीआर ने ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल “बाल स्वराज” किया लॉन्च

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत कोरोना से प्रभावित बच्चों के लिए एक योजना तैयार की है। कोरोना संक्रमण के कारण माता-पिता को खो देने वाले बच्चों की देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल “बाल स्वराज (कोविड-केयर लिंक)” की शुरुआत की है। 

आयोग का यह पोर्टल उन बच्चों की ऑनलाइन ट्रैकिंग और डिजिटल रियल टाइम मॉनिटरिंग मैकेनिज्म के उद्देश्य से बनाया गया है, जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है। इसके साथ पोर्टल से उन बच्चों की निगरानी भी की जा सकेगी जिन्होंने कोरोना के दौरान अपने माता-पिता में से एक या दोनों को खो दिया है। इस संबंध में एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सभी राज्यों औऱ केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख कर ऐसे बच्चों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को यूजर आईडी और पासवर्ड भेजे गए हैं।