नक्‍सलियों ने सीसीएल की मगध परियोजना में हाइवा को किया आग के हवाले

अपराध झारखंड
Spread the love

लातेहार। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल की मगध कोल परियोजना में खनन कार्य में लगे हाइवा को आग के हवाले कर दिया गया। पांच की संख्या में आये हथियार बंद नक्‍सलियों ने घटना को अंजाम दिया। यह हाइवा वीपीआर रेड्डी कंपनी के लिए कार्य में लगा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। यह प‍र‍ियोजना झारखंड के लातेहार ज‍िले में हैं।

जानकारी के मुताबिक यह घटना जिले के बरियातू टीओपी क्षेत्र अंतर्गत मगध की चमातु माइंस में शुक्रवार की रात घटी। नक्‍सलियों ने सीसीएल की मगध परियोजना में खनन कार्य में लगी वीपीआर रेडी कंपनी की एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया। बालूमाथ और टंडवा पुलिस नक्सलियों की धरपकड़ को लेकर क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चला रही है।

बतातें चलें कि पूर्व में टीएसपीसी नक्सली संगठन ने आरकेटीसी और जय अम्बे कंपनी की हाइवा को फूंका था। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पूर्व की घटना में नक्सलियों ने पर्चा के माध्यम से क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदारों और कोयला कंपनी को काम में स्थानीय को प्राथमिकता देने की कही थी। ऐसा नहीं करने पर फौजी कार्रवाई करने की धमकी दी गई थी।