झारखंड में नक्सलियों की धमक, गिरिडीह में लगाया पोस्टर, चतरा में काम बंद करने की धमकी

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड में नक्सलियों ने कई जिलों में धमक दी है। गिरिडीह में पोस्टर-बैनर लगाया है। युवक-युवतियों से की संगठन से जुड़ने की अपील की है। वहीं, चतरा में नक्सली संगठन ने पर्चा चिपकाकर ठेकेदार और कंप‍न‍ियों को धमकाया है। काम बंद करने को कहा है। माओवादियों की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत है।

जानकारी के मुताबिक गिरिडीह के पीरटांड़ के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित सिंहपुर और जयनगर में रविवार की देर रात भाकपा माओवादियों ने पोस्टर और बैनर लगा दिया। पोस्टर और बैनर के माध्यम से माओवादियों ने युवक-युवतियों से संगठन से जुड़ने की अपील की है। पोस्टर और बैनर लगाए जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टर और बैनर को उखाड़ दी है।

चतरा में जेपीसी नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कोयलांचल में आतंक फैलाया है। रेलवे साइडिंग में काम करने वाले ठेकेदारों और कोल कंपनियों को धमकी दी है। बगैर संगठन के इजाजत काम करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही है। चतरा, लातेहार और हजारीबाग जिले के ठेकेदारों को धमकी दी गई है। रीजनल कमेटी के अनुज के नाम से पर्चा जारी किया गया है।