जानें देश में पहली बार किसने ली कोरोना की स्पुतनिक वी वैक्सीन का पहली डोज

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

हैदराबाद। देश में पहली बार कोरोना वैक्सीन का विदेशी टीका यानी स्पुतनिक वैक्सीन लगाई गई है। रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी का टीका हैदराबाद में दीपक सप्रा को दिया गया है। दीपक सप्रा डॉ. रेड्डी लोबोरेटरीज के कस्टम फार्मा सर्विस के ग्लोबल हेड हैं। कोरोन के खिलाफ लड़ाई में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन पहले से लोगों को लगाई जा रही है ऐसे में तीसरी वैक्सीन आने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को और ज्यादा बल मिलेगा।

बता दें कि भारत में रूस की स्पुतनिक वी कोरोना वैक्सीन की कीमत भी तय कर दी गई है। यहां स्पुतनिक की कीमत 948 रुपये होगी। वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी अलग से लगेगा। टैक्स के बाद एक डोज की कीमत 995 रुपये हो जाएगी। सरकार ने यह घोषणा स्पुतनिक वी वैक्सीन की 150,000 डोज की पहली खेप पहुंचने के 12 दिन बाद की है। यह वैक्सीन अगले सप्ताह की शुरूआत में देशभर के बाजारों में मिलने लगेगी।