एंटीलिया का गुजरात कनेक्शन, एटीएस ने सिम कार्ड खरीदने वाले अहमदाबाद के व्यापारी को दबोचा

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

अहमदाबाद। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार मिलने और हीरेन मनसुख की मौत के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय इंवेस्टीगेशन एजेन्सी (एनआईए) और मुंबई एटीएस ने गुजरात का कनेक्शन ढूंढ लिया है। एटीएस टीम मंगलवार को अहमदाबाद से सिम बेचने वाले एक व्यक्ति काे गिरफ्तार करके मुंबई ले गई है। मुंबई के इस हाई प्रोफाइल मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

साजिश के लिए इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड के अहमदाबाद में पंजीकृत होने की जानकारी मिलने पर हीरेन मुनसुख की हत्या के सूत्र खंगालने मुंबई एटीएस अहमदाबाद पहुंची थी। जांच के दाैरान पता चला कि इन सिमों को बुकी नरेश के माध्यम से अहमदाबाद के गायत्री ट्रेडर्स के मालिक किशोर ठक्कर ने बोड़कदेव क्षेत्र से खरीदे थे। इस पर एटीएस गायत्री ट्रेडर्स के मालिक किशोर ठक्कर को गिरफ्तार कर मुंबई ले गई है। सूत्रों के अनुसार आरोपितों ने उससे 14 सिम कार्ड खरीदे जिसमें से एंटीलिया मामले में पांच सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था। माना जा रहा है कि एंटीलिया और मनसुख की हत्या के मामले में एनआईए और मुंबई एटीएस गुजरात में अभी और खोजबीन करके गुजरात कनेक्शन का भंडाफोड़ कर सकती है।