आईआईएमटी विश्वविद्यालय बनेगा कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों का सहारा

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। कोरोना संक्रमण के कारण देश के अनेक बच्चे अपने माता-पिता के प्यार से वंचित हो गये हैं। यह बच्चे आज अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। इन बच्‍चों का सहारा बनने के लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय आये आया है।

सूबे के मेरठ के गंगानगर स्थित विवि ने ऐसे सौ बच्चों को गोद लेने की घोषणा की है। उन्‍हें आईआईएमटी द्वारा संचालित बोर्डिंग स्कूल अथवा हॉस्टल में रखकर संपूर्ण पालन-पोषण कि‍या जाएगा। इन बच्चों को शिक्षा, भोजन, आवास, चिकित्सा एवं अन्य जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध कराई जायेंगी।

आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि इन बच्चों की नौकरी लगने तक या बेटियों का विवाह हो जाने तक आईआईएमटी विश्वविद्यालय अभिभावक बनकर उनके साथ निभायेगा। ऐसे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना जीवन सफल बना सके, इसका संपूर्ण ध्यान रखा जायेगा।

उन्‍होंने लोगों से अपील की कि उनकी जानकारी में ऐसे बच्चे हों तो जानकारी अवश्य बतायें दें या उन बच्चों का हम से संपर्क करायें। लोगों के सहयोग से इन बच्चों का भविष्य निर्माण संभव हो सकेगा।