जरूरतमंदों को भोजन और ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध करा रहा फाउंडेशन

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित इंडिया यंग फाउंडेशन की पहल ‘कोवी-मील’ (COVI-MEAL) के तहत जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन दिया जा रहा है। टीम ने सदर अस्पताल, रिम्स के मरीज के परिजन और आइसोलेशन में रह रहे 11,000 से अधिक लोगों के बीच भोजन वितरित किया है। आईवाईएफ (IYF) टीम इस महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

टीम के सदस्‍यों ने 29 मई को रिम्स, सदर अस्पताल और होम आइसोलेशन के मरीजों को 650 भोजन और 200 किलो से अधिक तरबूज वितरित किए। सोमवार से टीम प्रतिदिन 2000 से अधिक जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराएगी।

अपनी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ पहल के तहत टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 210 रोगियों की मदद की है। 450 से अधिक मुफ्त ऑक्सीजन रिफिल किए हैं। टीम ने रांची के 850 मरीज और बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में 200 से अधिक कैदियों को मुफ्त दवा किट भी दिया है। कोविड प्रभावित 190 परिवारों को राशन किट भी प्रदान की है।