मध्‍य प्रदेश में 15 मई तक सब कुछ बंद, जनता कर्फ्यू बढ़ाया गया

देश मध्य प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में कोरोना का स्‍तर गिर रहा है, लेकिन 18 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट में सरकार कोई भी भूल करना नहीं चाहती। जनता के जीवन को बचाए रखने के लिए लॉकडाउन ही एक उपाय दिखाई दे रहा है, ऐसे में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि हम वर्तमान परिस्‍थ‍ितियों में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए आगामी 15 मई तक कुछ खोल नहीं सकते हैं। 

शिवराज ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। इसको नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है। यह कार्य सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, जन-जीवन सामान्य भी करना है। अतः आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। उन्‍होंने कहा कि शादी-विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गांव में एक भी कोरोना मरीज़ है, वहां मनरेगा के कार्य बंद कर दें। 

मुख्यमंत्री ने इस कार्य में सभी के सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि कोरोना को समाप्त करने के लिए गांव-गांव, शहर-शहर में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर मरीजों की पहचान कर उनका तुरंत इलाज प्रारंभ किया जा रहा है, शहरी क्षेत्रों में कोविड सहायता केंद्र बनाए जाकर वहां जांच, मेडिकल किट वितरण आदि की व्यवस्था की जा रही है। चौहान का कहना है कि शहरों में ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षणों को छिपाते हैं। किल कोरोना-2 अभियान की टीम घर-घर जाकर सर्वे करे और साथ में उस गांव की टीम को भी साथ ले जायें, ताकि लोग सहयोग करें।  कोरोना का प्रारंभिक लक्षण आने पर ही इलाज करा जाए  तो व्यक्ति आसानी से स्वस्थ हो सकता है। यह घातक तब होता है, जब संक्रमण फेफड़ों तक फैल जाता है। इसलिए जरा भी सर्दी, जुकाम, बुखार हो, तो तत्काल जांच और इलाज करायें। 

उन्‍होंने कहा कि इस कोविड काल में प्रधानमंत्री जी ने गरीबों को 2 महीने का राशन नि:शुल्क दे दिया है। हमारी सरकार भी तीन महीने का राशन गरीबों को दे रही है, ताकि कोई गरीब भूखा न रहे। वहीं, उन्‍होंने कहा कुछ निजी अस्पतालों में इलाज का अधिक पैसा लेने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे संकट के समय में जनता को लूटने वाले अस्पतालों को मैं नहीं छोड़ूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सरकार गरीब, आम आदमी, मध्यमवर्गीय व्यक्तियों को भी कोरोना का नि:शुल्क इलाज तुरंत उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार कल से ही योजना प्रारंभ कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत पैकेज घोषित किया जा रहा है। निजी अस्पतालों के साथ सरकार अनुबंध करेगी। सीटी स्केन आदि जांचें भी नि:शुल्क होंगी।