कोरोना का कहर बढ़ने के साथ ऑक्सीजन की जरूरतें भी बढ़ती जा रही है। इस बीच लोग ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के तरह-तरह के उपाय बता रहे हैं। ऐसे मैसेज को सोशल मीडिया पर लोग खूब फॉरवर्ड कर रहे हैं।
इसी तरह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जा रही है। इसमें ऑक्सीजन की कमी के लिए दवा बताई गई है। दावा किया गया है कि इससे ऑक्सीजन लेवल तुरंत बढ़ जाता है। इस लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढने में समय बर्बाद नहीं करें।
PIB Fact Check में पता चला है कि असत्यापित स्रोतों द्वारा पब्लिश किया गया है।
ऐसे किसी दावे पर भरोसा नहीं करें। ऑक्सीजन लेवल कम होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।